Saturday, 17 August 2013

एक साधु 50 साल से एक ही जगह बैठकर रोज हनुमान चालीसा पढता था.

एक साधु 50 साल से एक ही जगह बैठकर
रोज हनुमान चालीसा पढता था..एक दिन
आकाशवाणी हुई और आवाज आई: "हे साधु !
तू 50 साल से हनुमान जी की स्तुति कर
रहा है, लेकिन तेरी एक भी स्तुति स्वीकार
नही हुई " साधु के साथ बैठने वाले दुसरे
बंदो को भी दु:ख हुआ कि, यह बाबा 50
साल से हनुमानजी की स्तुति कर रहे है और
इनकी एक भी स्तुति स्वीकार
नही हुई...यह कैसा न्याय.?
लेकिन साधु दु:खी होने के बजाय खुशी से
नाचने लगा...दूसरे लोगो ने साधु को देखकर
आश्चर्य हुआ...एक बंदा साधु से बोला :
बाबा, आपको तो दु:ख होना चाहिए
कि आपकी 50 साल कि प्रार्थना बेकार
गई.! साधु ने जवाब दिया : " मेरी 50
साल की प्रार्थना भले ही स्वीकार
ना हुई तो क्या हुआ...!! लेकिन भगवान
को तो पता है ना कि मैँ 50 साल से
प्रार्थना कर रहा हु "
इसलिए दोस्तो जब आप मेहनत करते हो और
फल ना मिले तो निराश मत होना,
क्यूंकि भगवान को तो पता है ही कि आप
मेहनत कर रहे है, इसिलिए फल तो जरुर
देगा...



MITESH CHIKHALIYA

No comments: